Design a site like this with WordPress.com
Get started

Ola Cab के साथ बिज़नेस कैसे शुरू करें?

आज हम आपके लिए इस टॉपिक में एक नया बिज़नेस आईडिया Business ideas लेकर आए हैं। आप में से बहुत से लोगों ने ola cab के बारे में सुना ही होगा और कई बार ये भी सोचा होगा की आप ola cab के साथ अपने business को कैसे जोड़ सकते हैं। है ना? तो दोस्तों अब आप नीचे ola cab business से जुड़ी  जानकारी को जान जाओगे और यदि आप मे से कुछ लोगों को इस विषय की बिल्कुल जानकारी नहीं है तो सबसे पहले हम आपको ये बताएंगे की ola cab क्या हैं और कैसे इस बिज़नेस के साथ मिलकर अपना व्यवसाय शुरू कर लाखों कमा सकते हैं। आइये शुरू करते हैं-

Ola cab क्या है?

आपको बता दें की Ola cab एक कंपनी या एजेंसी  है जो बहुत सी कारों  को रखकर टैक्सी सर्विसेज की तरह लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से उस जगह पर पहुंचाने में मदद करती हैं जहाँ उन्हें जाना या आना  होता हैं। Ola cab एक ऐप हैं जिसे आप आसानी से play store से download कर सकते हैं जिसके बाद आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आप आराम से इसे कहीं से भी online book कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने में आपको केवल किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने पढ़ते हैं। अब आप सोच रहें होंगे की इसमें पेमेंट कैसे और किसे की जाती होगी तो दोस्तों आप पैसों का भुगतान ऑनलाइन या कार्ड आदि सभी तरीको से कर सकते हैं। भाविश अग्रवाल Bhavish Agarwal इसके संस्थापक हैं और अंकित भाटी Ankit Bhati ओला के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने साल 2010 में मुंबई में ओला की स्थापना की थी। वर्ष 2008 में, भाविश ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक के साथ स्नातक किया। उन्होंने बैंगलोर में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च में भी 2 साल की सेवा की।

यदि आपको Ola cab क्या हैं के बारे में जानकारी स्पष्ट हो गई है तो चलिए आगे बढ़ते हैं और अब ola cab business के बारे में जानते हैं।

Ola cab बिज़नेस क्या है?

ओला कैब भारत की सबसे प्रचलित कंपनी है। जो सबसे पहले मुंबई में शुरू हुई थी। इस कंपनी के पास आज के समय में 200,000 से भी अधिक कार हैं। जिसमें ये पाने ग्राहकों को अच्छी सर्विसेज देने के लिए दूसरों से कार को लेते हैं और कार मालिकों को उस के पैसे देते हैं।यह भारत की ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है। जिसे एएनआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ANI Technology Private Limited द्वारा मैनेज किया जाता है। आज भारत में लगभग 103 शहरों में ये अपनी सर्विस दे रही हैं। ओला कैब के इस पूरे  व्यवसाय को एएनआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जाता है।

Ola cab के साथ बिज़नेस कैसे शुरू करें-

जैसे की हमने ऊपर बताया है की ये अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए लोगों से कार को लेते हैं और कार मालिकों को बदले में पैसे दिए जाते हैं और एजेंसीस अपनी कमीशन लेती हैं। तो दोस्तों इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए यदि आपके पास कमर्शियल कार commercial car है तो आप आसानी से ओला कैब के साथ व्यवसाय शुरू कर सकते है। लेकिन यदि आपके पास कमर्शियल कार नहीं है तो भी आप ओला के साथ बिज़नेस कर सकते हैं। इसके लिए आप कंपनी के तहत टैक्सी Aggregates की  स्कीम का लाभ उठा सकते हैं जिसमें कंपनी आपको लीज पर नई कार चलाने की सुविधा देती है। लेकिन आपको पहले ही बेहतर जानकारी के लिए बता दें की इसके लिए आपको कंपनी को डाउन पेमेंट के लिए 25,000 रूपये देने होंगे।  यही नहीं आप ola cab company द्वारा दी गई सुविधा अनुसार 3 साल बाद कार भी अपने नाम करवा सकते हैं।

ओला आपको छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सेगमेंट्स में काम करने का अवसर दे रही है जिसमें Maruti Alto, Indica, Swift Dzire जैसी कार के साथ BMW से Mercedes तक की सर्विस दी जाती हैं।

To Read this Complete Blog in Hindi, Please Click Here

To Read More Blogs on Business (In Hindi), Please Click Here

To Visit our Global Knowledge Sharing Platform (In English), Please Click here

Published by Think With Niche

Think With Niche is a Global Business Blogging Platform for Businesses & Entrepreneurs who Aspire to Learn & Grow by Upgrading their Business Know-how with Our Publishing Services. Here Leaders & Writers Share their Knowledge & Experience on Business & its Ecosystem as Success Stories, Blog Posts and News.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: